चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ कोहनी में चोट लगने की वजह से आईपीएल 2025 से बाहर हो गए थे। इसके बाद CSK ने कप्तानी की जिम्मेदारी तो दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी को सौंप दी, लेकिन अब चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने गायकवाड़ के रिप्लेसमेंट का ऐलान किया है और स्क्वाड में 17 साल के युवा बल्लेबाज आयुष म्हात्रे की एंट्री करवाई है। उन्हें तुरंत ही टीम से जुड़ने के लिए कहा गया है।

ट्रायल के बाद आयुष म्हात्रे को मिला मौका

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक रुतुराज गायकवाड़ के पूरे सीजन से बाहर होने के बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि टीम में पृथ्वी शॉ को चांस मिल सकता है। लेकिन उन्हें मौका नहीं मिला है। दूसरी तरफ चेन्नई की टीम ने गुजरात के उर्विल पटेल, उत्तर प्रदेश के सलमान निजार को आयुष म्हात्रे के साथ ट्रायल के लिए बुलाया था। इसके बाद आयुष को चुना गया। वह आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे, तब उनका बेस प्राइज सिर्फ 30 लाख रुपए था। अब गायकवाड़ के बाहर होने के बाद उनकी किस्मत खुल गई है।

घरेलू क्रिकेट में किया दमदार प्रदर्शन

आयुष म्हात्रे ने पिछले कुछ समय से घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है, जिसका इनाम अब जाकर उन्हें मिला है। उन्होंने अभी तक 9 फर्स्ट क्लास मैचों में कुल 504 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से दो शतक और एक अर्धशतक लगाया है। वहीं 7 लिस्ट-ए मैचों में उनके नाम पर 458 रन दर्ज हैं। लिस्ट-ए क्रिकेट में भी वह दो शतक लगा चुके हैं। उनके पास काबिलियत है और जरूरत पड़ने पर बड़ी पारी खेल सकते हैं।

प्वाइंट्स टेबल में आखिरी नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स की टीम

आईपीएल 2025 में सीएसके लिए अभी तक कुछ भी अच्छा नहीं गया है। टीम ने मौजूदा सीजन में कुल 6 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से टीम को 5 में हार का मुंह देखना पड़ा है। आईपीएल में ऐसा पहली बार  हुआ है, जब सीएसके की टीम ने लगातार पांच मुकाबले हारे हों। अंकों के साथ उसका नेट रन रेट माइनस 1.554 है और वह प्वाइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर बनी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here