हमीरपुर: जिले के मुस्कुरा थाना में सोमवार दोपहर तीन बजे के करीब उस समय सनसनी मच गई, जब बस्ती में एक पत्नी ने अपने पति की गला काटकर हत्या कर दी. इसके बाद महिला मृतक के साथ लेट गई. बाद में पत्नी ने आरोप लगाया कि उसके पति की किसी अज्ञात हमलावर ने हत्या की है. घटना के बाद पुलिस अधीक्षक दीक्षा शर्मा सीओ राठ व फॉरेसिंक टीम जांच पड़ताल में जुट गई है. बताया जा रहा है कि जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो महिला ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया. पुलिस महिला को थाने ले गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

कस्बा निवासी अरविंद रैकवार (48) अपनी पत्नी अनीता (45) वर्षीय व तीन बच्चों के साथ अपने घर में रहता था. पुलिस के मुताबिक पत्नी अनीता ने पुलिस पूछताछ में बताया की दोपहर के समय तीनों बच्चे बाहर थे. दिन के समय पति अरविंद शराब पीकर घर आ गया. वह मेरे साथ झगड़ा करने लगा. विवाद काफी बढ़ जाने पर उसने पास में रखी चाकू से अपने पति पर वार कर दिया. जिससे पति की गर्दन कट गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

इस घटना में पत्नी के हाथ में भी चाकू लगा है. मौके पर प्रभारी निरीक्षक मुस्करा योगेश तिवारी के साथ क्षेत्राधिकारी राठ राजीव कुमार सिंह ने घटनास्थल की जांच की. इस दौरान मृतक की पत्नी ने पहले बयान में बताया कि उसकी तबीयत खराब थी. वह सोई हुई थी तभी किसी ने उसके पति पर चाकू से हमला कर दिया और मौके से फरार हो गया. घटना के बाद पुलिस ने आसपास के लोंगो से जानकारी ली. जब पुलिस को महिला के बयानों पर शक हुआ तो उन्होंने उससे कड़ाई से पूछताछ की. जिसके बाद सारी पोल खुल गई.

पुलिस अधीक्षक दीक्षा शर्मा ने बताया कि आज साढ़े तीन बजे एक हत्या की सूचना प्राप्त हुई थी. प्रथम दृष्टया घर में पति पत्नी का विवाद प्रतीत हो रहा है. तहरीर प्राप्त कर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here