धर्मेंद्र की उम्र की बात की जाए तो वह 89 साल है। इस उम्र में भी वह शारीरिक तौर पर स्वस्थ नजर आते हैं। अब तक फिल्मों में भी अभिनय कर रहे हैं। साथ ही बॉलीवुड से जुड़े इवेंट्स में भी धर्मेंद्र को शामिल होते हुए देखा जाता है। वह फैंस को खुश करने का मौका बिल्कुल नहीं चूकते हैं। हाल ही में एक फिल्म से जुड़े इवेंट में धर्मेंद्र दिखे, जहां वह खुशी से झूमते नजर आए, डांस करते दिखे।

ये है धर्मेंद्र की खुशी की असल वजह 

सोशल मीडिया पर अभिनेता धर्मेंद्र का जो डांस का वीडियो वायरल हो रहा है, वह फिल्म ‘जाट’ के प्रमोशन के दौरान का है। इस एक्शन फिल्म में सनी देओल मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। इसी फिल्म के एक इवेंट में धर्मेंद्र भी शामिल हुए। जब इवेंट पर ढोल बजे तो वह भी डांस करने लगे। हाथ उठाकर डांस करने की कोशिश करते दिखे। इस मौके पर धर्मेंद्र काफी खुश नजर आए।विज्ञापन

‘जाट’ में होगा जबरदस्त एक्शन 

सनी देओल की फिल्म 10 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में सनी अपने एक्शन अंदाज में नजर आएंगे। फिल्म में रणदीप हुड्डा भी हैं, जो विलेन के रोल में नजर आएंगे। ‘जाट’ में अभिनेता विनीत कुमार सिंह भी  एक अलग किरदार में दिखेंगे, वह फिल्म ‘छावा’ से चर्चा में आए हैं।

धर्मेंद्र की आने वाली फिल्म

अगर लीजेंड एक्टर धर्मेंद्र के करियर फ्रंट की बात करें तो इस साल वह फिल्म ‘इक्कीस’ में नजर आएंगे। इस फिल्म को श्रीराम राघवन निर्देशित कर रहे हैं। फिल्म में जयदीप अहलावत, अगस्त्य नंदा और सिकंदर खेर भी नजर आएंगे। फिल्म ‘इक्कीस’ एक यंग आर्मी ऑफिसर की कहानी है, जिसने 21 साल की उम्र में देश के लिए बलिदान दिया। फिल्म में अभिनेता धर्मेंद्र, आर्मी ऑफिसर के पिता का किरदार निभाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here