आंध्रप्रदेश – Chitrakoot https://chitrakoot.live Tue, 08 Apr 2025 10:51:27 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8 फतेहपुर में ट्रिपल मर्डर! किसान नेता, बेटे और भाई को गोलियों से भूना, पूर्व प्रधान और साथियों पर आरोप https://chitrakoot.live/2025/04/08/triple-murder-farmer-leader-son-and-brother-in-fatehpur-accused-former-heads-and-colleagues/ https://chitrakoot.live/2025/04/08/triple-murder-farmer-leader-son-and-brother-in-fatehpur-accused-former-heads-and-colleagues/#respond Tue, 08 Apr 2025 10:51:27 +0000 https://pradeshlehar.in/?p=27833 उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में रास्ता रोकने को लेकर दो पक्षों में खतरनाक विवाद के बाद मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के नेता, उनके बेटे और भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी.

मोटरसाइकिल को रास्ता नहीं देने पर बहस

प्रयागराज रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) प्रेम कुमार गौतम ने बताया कि मृतकों की पहचान भाकियू की जिला इकाई के उपाध्यक्ष 50 साल के पप्पू सिंह और उनके बेटे 22 साल के अभय सिंह और छोटे भाई 45 साल के पिंकू सिंह के रूप में हुई है. उन्होंने यह बताया कि यह घटना हथगांव थाना क्षेत्र के तहरीरपुर चौराहे की है जहां पप्पू सिंह और गांव के पूर्व प्रधान सुरेश कुमार के बीच सड़क पर ट्रैक्टर खड़ा करने और मोटरसाइकिल को रास्ता नहीं देने को लेकर बहस हो गई थी.

पूर्व प्रधान और उनके समर्थकों पर आरोप

बताया यह जा रहा है कि किसान नेता पप्पू सिंह, उनके बेटे अभय सिंह और भाई रिंकू सिंह एक ही बाइक पर जा रहे थे. जहां हथगांव थाना क्षेत्र के तहरीरपुर चौराहे पर ट्रैक्टर को साइड न देने को लेकर विवाद हुआ. पुलिस अधिकारी ने यह भी बताया कि तभी सुरेश का बेटा और उनके सहयोगी वहां पहुंचे और गोलीबारी शुरू कर दी, जिससे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक पप्पू सिंह की मां राम दुलारी मौजूदा प्रधान हैं. आरोप है कि पूर्व प्रधान और उनके समर्थकों ने ही इस हत्या की वारदात को अंजाम दिया है.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुरेश कुमार और पप्पू सिंह के बीच राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता भी थी. आईजी ने बताया कि वह स्थिति का जायजा लेने के लिए मौके पर जायेंगे.

]]>
https://chitrakoot.live/2025/04/08/triple-murder-farmer-leader-son-and-brother-in-fatehpur-accused-former-heads-and-colleagues/feed/ 0